निजी जमीन में रास्ता बनाने को लेकर भारी तनाव डीएम एवं एसपी से लगाई गुहार !
मोरवा/समस्तीपुर /संवाददाता।
प्रखंड के हलई ओपी अंतर्गत सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या छह में एक निजी जमीन पर जबरन रास्ता बनाने को लेकर भारी तनाव बन गया है। कभी भी घटना होने से आशंका नहीं की जा सकती है।
निजी जमीन मालिक रोशन कुमार मिश्र ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा जबरन रास्ता बनाने के विरोध में जिला धिकारी, जिला आरक्षी अधीक्षक, वीडिओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार हलई पुलिस भारी तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। एसआई लाल कृष्ण यादव, शंभूनाथ सिंह एवं देवेंद्र चौधरी तथा जमादार ब्रह्मदेव तुरी के अनुसार स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रित की बात बताई गई है।