ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर हालत गंभीर, सरकार व प्रशासन से उचित मदद की मांग !
समस्तीपुर/संवाददाता
समस्तीपुर (निज संवाददाता) 21 सितंबर। मै सुनिल कुमार सिंह पिता - रामसुरत सिंह ग्राम - गहिला मरिचा पो0-साहपुर पटोरी, थाना - ताजपुर, जिला - समस्तीपुर का स्थायी निवासी हूँ। सूचित करना है कि कल दिनांक - 20/09/2020 को समय- 08 बजे सुबह के करीब मेरा बरा भाई नवल किशोर सिंह उम्र - 45 वर्ष का है।
जो अपने मोटर साइकिल से BR-33T-4014 से अपने घर से दरभंगा अपने निजी काम से जा रहे थे। इस दौरान थाना मथुरा पुर ओ0 पी0 समस्तीपुर क्षेत्र के लक्ष्मी पुर चौक के पास सुरेश राय के दुकान के सामने - सामने से एक ट्रक तेज गति व लापरवाही से चलते हुए आया और मेरे भाई के मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया। जिससे वे गिर गये। उनके दाहिने हाथ पर ट्रक का चक्का चढ गया। जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए। जिस ट्रक का नम्बर - JH- 12J-0328 है। जिस ट्रक को पब्लिक ने पुलिस को सूचित कर उन्हे सुपुर्द किया है। मै भी अपने मोटर साइकिल से अपने भाई के पिच्छे पिच्छे जा रहा था। इस घटना को घटते अपने आखो से देखा है। थाना में एफ0 आई0 आर0 हो गया है मेरे भाई को सदर अस्पताल समस्तीपुर से रेफर कल ही कर दिया गया है। जो अभी पारस हॉस्पिटल पटना में इलाज चल रहा है। सरकार व प्रशासन से उचित मदद की अपेक्षा रखता हूँ।