TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मोदीजी के जन्मदिवस पर निजीकरण के खिलाफ रोजगार की मांग पर युवाओं का प्रदर्शन



समस्तीपुर  (जिला संवाददाता) 17 सितंबर ।
समस्तीपुर के मोहीउद्दीननगर के चकजोहरा में इनौस के राजीव कुमार एवं संजीव कुमार आर्य के नेतृत्व में बेरोजगार दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जमकर सरकार विरोधी नारा लगाते हुए केन्द्र व राज्य सरकार को निकम्मी सरकार की संज्ञा दी गई. कभी नोटबंदी,कभी कोरोना और कभी निजीकरण लोगों को संकट में खड़ा कर दिया है. रोजगार


मांगने पर पकौड़ा बेचकर गुजारा करने को कहते मोदीज. इससे काम नहीं चलेग,वक्ताओं ने कहा. मौके पर सभी नौजवान बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करने, कर्ज माफ करने, पोषण केलिए 10 हजार रू० प्रतिमाह गुजारा भत्ता देने, मो०नगर-महनार पथ का चौड़ीकरण करने की मांग की गई.
मौके पर राजेन्द्रपासवान, विकास कुमार, राधेश्याम, सौरभ, फुलेसरराय, कारूसिंह, संजीव आर्य आदि मौजूद थे.।

समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट