प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड में करोड़ों गबन करने का मामला सामने आया है, प्रसाशन अधिकारी अभी तक मोन !
ताजपुर/समस्तीपुर /निज संवाददाता
समस्तीपुर जिले के कई प्रखंड में कार्यरत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यपालक सहायक के द्वारा बड़े पैमाने पर करोड़ रूपया गवन किया गया है, 60 वर्ष के या उससे अधिक महिलाओं या उससे अधिक महिलाओं के नाम पर भी राशि निर्गत किया गया ! जिनकी राशि ₹5000 है,इसमें से लाभुकों से 2500 से ₹3000 लिया गया है जिसमे
खुलेआम रोल सेविका सहायिका आशा या उनके परिजनों का साफ तौर पर सनलिप्तता है, इसी क्रम में मंजय कुमार जो ताजपुर प्रखंड के ताजपुर पंचायत के निवासी है जो वर्तमान में उजियारपुर प्रखंड के कार्यकाल सहायक से इस्तीफा देना स्पष्ट करता है, बड़ा गबन का मामला है इसीलिए,दूसरी ओर ताजपुर प्रखंड के कार्यपालक सहायक साकेत कुमार जो ताजपुर प्रखंड के भेरोखड़ा वार्ड 13 निवासी है को पद से हटाया जाना घोटाला को स्पष्ट करता है, इसके द्वारा बैंक अकाउंट को हैक कर गबन किया गया,और कुंदन कुमार जो ताजपुर प्रखंड के कस्बा आहार वार्ड 1 निवासी है जो जिले के प्रखंड दलसिंहसराय में इसी पद पर कार्यरत है एवं मंजय कुमार के द्वारा विगत 1 वर्षों से डेढ़ वर्षो में करोरो रुपए की जमीन, मकान, दर्जनों वाहन चार पहिया एवं दोपहिया का क्रय किया गया है, वही कुंदन कुमार ने वार्ड एक के मुख्य सड़क में करीब 4 कट्ठा जमीन खरीद कर अलीशान भवन निर्माण किया है, जो करीब एक करोड़ से ज्यादा की है,गोटाले को देखते हुए बिहार प्रदेश जनता दल (यू0) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह ताजपुर प्रखंड अन्तर्गत कस्बे आहर निवासी गिलमान अहमद ने मुख्यमंत्री बिहार एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार को लिखित आवेदन दिया है,आवेदन के साथ साक्ष्य के तौर पर हिंदी अखबार में प्रकाशित इसी संदर्भ में है की छाया प्रति दे रहा हूं जिसके अवलोकन से सारी बात स्पष्ट हो जाएगी ! मुख्यमंत्री बिहार एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार से निवेदन करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराकर करवाई करने की मांग की गई है।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट