TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सरकारी नौकरियों के ख़ाली पदों पर भर्ती और बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता की घोषणा करे पटना-दिल्ली के सरकार-राम कुमार



पूसा  समस्तीपुर  (अब्दुल कादिर) 14  सितंबर ।
इंकलाबी नौजवान सभा इनौस के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत इंकलाबी नौजवान सभा इनौंस के प्रखंड कमेटी के बैनर तले पूसा प्रखंड के वैनी पूसा रोड बाजार अवस्थित भाकपा माले कार्यालय से जुलूस सरकारी नौकरियों के खाली पदों पर भर्ती और बेरोजगरों के लिए बेरोजगारी भत्ता की घोषणा करने, शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 का बहिष्कार करने, महामारी में छात्र छात्राओं के लिए शुल्क माफी की घोषणा करने,कोविड के समय में सभी



परीक्षा रद्द करने समेत अन्य मांगों से संबंधित नारा लिखे तख्ती लेकर इनौस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला  । जुलूस विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए खुदीराम बोस चौक पर पहुंचकर प्रतिरोध सभा में तब्दील  हो गया ।प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता इंकलाबी नौजवान सभा के प्रखंड सह सचिव कृष्ण कुमार ने की जबकि सभा को संबोधित करते हुए इंनौस जिला अध्यक्ष रामकुमार ने कहा कि सरकारी नौकरियों के खाली पदों पर भर्ती और बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता की घोषणा अविलंब करें पटना-दिल्ली की सरकार । सभा को संबोधित इनौस के रवि रंजन, प्रवीण कुमार, मुंशीलाल राय, राजेंद्र दास, रामनाथ सिंह, भूपन तिवारी, लक्ष्मी साह, मनोज कुमार, रामाधार महतो ,संतोष कुमार, राम लाल दास, शमशाद याकूब समेत अन्य ने संबोधित किया।