TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

किसान विरोधी नीति के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन



* बेमौसम 72 रू० किलो धैचा का बीज लेने को किसानों को मजबूर न करे विभाग- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह

ताजपुर  /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 14 सितंबर ।
   अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय आह्वान पर खेती बचाओ-किसान बचाओ, गांव बचाओ- देश बचाओ, किसान व जनविरोधी तीनों अध्यादेश वापस लो, बेमौसम धैचा का 72 रू० किलो बीज किसानों को लेने के



लिए मजबूर करना बंद करो, राजस्थान में किसानों पर लाठीचार्ज के आरोपियों को जेल में बंद करो आदि नारा के साथ अखिल भारतीय किसान महासभा प्रखण्ड इकाई ने सोमवार को वार्ड-10 में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां हाथों में लेकर जोर- जोर से नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया. शंकर सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, महावीर सिंह, विन्देश्वर सिंह,ललन दास, बखरी सिंह, ननकी सिंह, अनील राय, धर्मेन्द्र राय, लालबाबू सिंह,सुनीता देवी, धनवंती देवी, मीना देवी, अनीता देवी समेत बड़ी संख्या में किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया.
  अपने अध्यक्षीय भाषण में ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखण्ड में बहुलता में सब्जी की खेती की जाती है. अभी खेत में हरेक प्रकार की सब्जियां एवं अन्य फसलें लगी है जबकी बेमौसम 72 रू० किलो धैचा का बीज किसानों को विभाग द्वारा लेने का दबाब बनाया जा रहा है. इस तुगलकी आदेश को बीएओ, डीएओ वापस ले अन्यथा प्रखण्ड कृषि कार्यालय से लेकर जिला कृषि कार्यालय तक धरना- प्रदर्शन किसानों द्वारा शुरू किया जाएगा.।