TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सफाईकर्मियों की मांग मानकर हड़ताल तोड़वाकर शहर की सफाई कराएं नगर परिषद- सुरेन्द्र सिंह



समस्तीपुर  (अब्दुल कादिर) 14 सितंबर  ।
 नगर परिषद के सफाई कर्मियों के 5 दिनों से लगातार जारी हड़ताल के कारण संपूर्ण नगर में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. कूड़े के ढेर से निकल रहा बदबू राहगीरों को चलना मुश्किल कर दिया है. स्थानीय निवासी को महामारी का डर सताने लगा है. नगर परिषद अविलंब सफाईकर्मियों से वार्ता कर उनकी मांग को मानकर हड़ताल तोड़वाकर युद्धस्तर पर नगर की सफाई कराएं अन्यथा भाकपा माले भी आंदोलन की राह पकड़ेगी.


 नगर में लगे कूड़े की अंबार का मुआयना करने के बाद मो० सगीर, मनोज शर्मा के साथ भाकपा माले टीम नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस आशय की जानकारी देते हुए  कहा कि 5 दिनों से लगातार नगर परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी है. इस हड़ताल की वजह से शहर के विभिन्न जगहों पर कूड़े का अंबार लग गया है. मोहनपुर रोड गायत्री कंप्लेक्स के पास लगे कूड़े की ढ़ेर सड़क पर आ जाने के कारण राहगीर सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं. कूड़े की सड़न से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है. कूड़े की ढ़ेर से बगैर नाक पर रुमाल-गमछा के गुजर नहीं सकते.
भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने नगर परिषद के साथ बिहार सरकार को इसे गंभीरता से हड़ताल समाप्त कराकर शहर की सफाई कराने की मांग की है.।