पूर्व छात्र नेताओं को टिकट देने की मांग
समस्तीपुर बिहार (अब्दुल कादिर) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेताओं के संगठन ए.एम.यू स्टूडेंट लीडर्स फोरम ने बिहार के सेकुलर पार्टियों से आगामी विधानसभा चुनाव में अपने पूर्व छात्र नेताओं और शिक्षित मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देने की मांग की है। इस संबंध में फोरम की ओर से कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, डॉ.मदन मोहन झा, राजद नेता तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह को पत्र लिखा है।
ए.एम.यू. स्टूडेंट लीडर्स फोरम के उपाध्यक्ष मरगूब सदरी और महासचिव मो क़ैसरुल हक़ ने फज़िलपुर स्थित सर सैयद लाइब्रेरी में आयोजित मिटीगं में अपनी बात रखते हुए कहा कि बिहार का चुनाव विचारधारा की लड़ाई है, लिहाजा राजनीतिक दलों को निजी स्वार्थ की राजनीति को त्याग कर बेहतर उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में ए.एम.यू और विभिन्न शैक्षणिक संस्थान के कई पूर्व छात्र नेता लगातर जनता के बीच काम कर रहे हैं। कई शिक्षित मुस्लिम भी इस बार चुनाव लड़ने को इच्छुक हैं, जिन्हें मौक़ा जरुर मिलना चाहिए।
ए. एम.यू के पूर्व छात्र संघ सचिव मो.शम्स शाहनवाज को सीतामढ़ी जिले के परिहार विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने की मांग करते हुए फोरम के उपाध्यक्ष मरगूब सदरी और महासचिव मो क़ैसरुल हक़ ने कहा कि मो.शम्स शाहनवाज सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष हैं और लगातार क्षेत्र में जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। एम यू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉक्टर मशहूर अहमद उस्मानी, सिवान जिला के रहने वाले महताब आलम, गोपालगंज जिला राजद महासचिव फैज अकरम, कांग्रेस के समस्तीपुर जिला अध्यक्ष अबू तमीम साहब आदि को सेकुलर पार्टियां अपना उम्मीदवार बनाएं क्योंकि यह तमाम लोग गरीब मजदूरों एवं अमन पसंद लोगों के की आवाज बनकर उनके लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ने का काम करते रहे हैं ।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट