TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शाहीन की अगुवाई में चौतरफा विकास हुआ है --- उमेश यादव

             


समस्तीपुर (अब्दुल कादिर)                               स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने  जनसंपर्क अभियान के साथ-साथ विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन का सिलसिला आज भी जारी रखा । आज उन्होंने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 4.5 करोड़ की लागत से निर्मित सड़कों का उद्घाटन व शिलान्यास -  दुधपुरा, रहीमपुर रुदौली , शम्भूपट्टी , केवस निजामत , धुरलख , माधुरी चौक


आदि जगहों पर नारियल फोड़कर व फीता काट कर किया  l इस दौरान स्थानीय लोगों ने विकास कार्यो पर खुशी जताते हुए ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर विधायक का स्वागत एवं आभार जताया। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर सबसे अग्रणी रखना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उनके प्रयास से क्षेत्र चौमुखी विकास की ओर अनवरत बढ़ रहा है। समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र किकास विगत 10 वर्षो के अंदर तीव्र गति से हुआ है। आज समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास माडल की चर्चा सूबे बिहार में हो रही है l
अपने सम्बोधन के क्रम में जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर देश की मानस पर समस्तीपुर को स्थापित किया है। इसलिए 2020 में एक बार फिर से क्षेत्र की जनता विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के साथ चलने के लिए तैयार है।
विधायक की उपलब्धियां गिनाते हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने बताया कि श्री शाहीन की अगुवाई में चौतरफा विकास हुआ है। साथ ही लगातार विकास की नींव रखी जा रही है। विधायक ने गांव गांव में सड़क, पुलिया, विद्यालय के कमरे, शेड, चबूतरा तथा बिजली का जाल बिछा रखा है l
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , स्वागत सम्बोधन मुखिया धर्मेन्द्र राय तथा धन्यवाद् ज्ञापन मुखिया राजीव कुमार राय ने की l
मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, समाजसेवी शिवशंकर राय, मुखिया धर्मेन्द्र राय, मुखिया राजीव कुमार राय, युवा राजद के प्रांतीय नेता पप्पू यादव , राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डोमन राय, राकेश यादव , रामकुमार राय, शिवसागर राय, जितेन्द्र प्रसाद , अनिल भार्गव, रामबाबू राय, निसार अहमद, मोहम्मद शरफू, मोहम्मद अजीम, रामसागर राय, मोहन मुकुल , बैजू कुमार, समोद पासवान, हरेराम पासवान आदि मौजूद थे l