TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

हीरो एजेंसी के मालिक की कार का एक्सिडेंट माँ की मौत पांच घायल।


मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद 13 सितंबर।


प्राप्त समाचार के अनुसार हीरो मोटर साईकिल एजेंसी के मालिक अंशुल गुप्ता निबासी आजाद नगर मोहम्मदाबादआज  सुबह 4:00 बजे अपनी क्रेटा कार नंबर up 76 aa 7037से अपनी मां  माया देवी गुप्ता उम्र65 वर्ष  पत्नी दुर्गा गुप्ता बहन मोहिनी बेटा आयुष गुप्ता बेटी मीठी के साथ अपने अपने बहनोई को देखने ग्रेटर नोएडा जा रहे थे



करहल चौराहे से लखनऊ हाईवे पर चढ़कर नोएडा के लिए रवाना हुए आगरा से लगभग 15 किलोमीटर पीछे बटेश्वर के पास कार अनियंत्रित होने की वजह से   डिवाइडर से टकराई और पलट गई कार में सवार सभी लोग घायल हो गए सभी घायलों को  रेनबो हॉस्पिटल में  एडमिट कराया गया तब तक मां  माया देवी गुप्ता उम्र 65 की मृत्यु हो गई थी एवम अन्य सभी घायलों को गंम्भीर अवस्था मे अस्पताल में भर्ती किया गया ।
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र वर्मा सोनू राजपूत की रिपोर्ट