TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गर्दन काट कर हत्या मामले का उद्भेदन के साथ एक गिरफ्तार।



ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बीते रविवार को ताजपुर थाना लर प्रेस कम्फ्रेन्स करते हुए बताया कि ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिंडी चौर फोरलेन के निकट बीते 3 सीतम्बर को एक युवक को गर्दन काट कर हत्या कर दी गयी थी,जिसका उद्भेदन ताजपुर पुलिस ने की है।
कांड में संलिप्त एक अपराधी को भी पकड़ लिया गया है। पकड़े गए अपराधी ग्राम गोढियारी निवासी मुरारी सिंह का पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है। पकड़े गए अपराधी उस अपराध में अपना संलिप्ता स्वीकार की है। दो अन्य अपराधी का नाम भी कबूला है। बताते चलने की 3 सीतम्बर को अपराधियों ने बसहि भिंडी फोरलेन के निकट एक अज्ञात युवक की गला रेत कर हत्या कर दी थी। दो दिन बाद शव का पहचान हुई थी,जो वैशाली जिले के बलिगांव थाना,ग्राम ठीकहा निवासी लड्डू लाल सिंह का पुत्र अरविंद सिंह के रूप में की गई थी। ताजपुर थानाध्यक्ष शम्भू लाल सिंह एवं उनके टीम द्वारा घटना का उद्भेदन करते हुए एक अपराधी को धर दबोचा एवं दो अन्य की तलाश की जा रही है।