चर्चित पत्रकार गौरी लंकेश के शहादत दिवस पर महिला हिंसा के खिलाफ एकजुटता धरना
* वोट रूपी हथियार से महिला विरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल करें महिलाएं- बंदना सिंह
ताजपुर / समस्तीपुर (अब्दुल कादिर ) 5 सितंबर ।
अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) एवं खेग्रामस से जुड़ी महिलाओं द्वारा ऐपवा के राष्ट्रीय आह्वान के मद्देनजर चर्चित पत्रकार गौरी लंकेश के शहादत दिवस के अवसर पर महिला हिंसा के खिलाफ प्रखण्ड के रहिमाबाद के बहादुरनगर में प्रतिवाद धरना का आयोजन किया गया. अध्यक्षता नीलम देवी ने किया.
कार्यक्रम के शुरू में चर्चित पत्रकार गौरी लंकेश को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया. मौके पर रजनी देवी, सिया देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, प्रभात रंजन गुप्ता, मुंशी लाल राय आदि उपस्थित थे.
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस आशय की जानकारी देते हुए ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि ताजपुर, समस्तीपुर समेत पूरे देश में महिला हि़ंसा में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है. सवर्ण सामंती मिजाज के लोग सरकारी संरक्षण में महिला एवं दलित पर लगातार हमले कर रहे हैं. पुलिस- प्रशासन एवं सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. यदि आज हम उठे नहीं तो कल उठाकर फेंक दिए जाएंगे. महिला नेत्री ने महिलाओं से आगे आकर महिला हिंसा के खिलाफ प्रतिकार करने की अपील करते हुए आगामी चुनाव में महिला विरोधी सरकार को वोट के माध्यम से सत्ता से बेदखल करने की अपील की.।