भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी शिक्षण सामग्री का वितरण किया !
ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा सप्ताह मना रही है जिसके दूसरे दिन आज ताजपुर प्रखंड के बाघी एवं आधारपुर ,पंचायत के महादलित टोला में भाजपा के प्रदेश नेताओं ने बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया
इस अवसर पर भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी ने सभी बच्चों को एवं समाज को आगे बढ़ने के लिए संदेश देते हुए कहा कि मनुष्य को आगे बढ़ने के लिए केवल मात्र एक शस्त्र शिक्षा ही है जो गरीबी को भगा सकती है , प्रदेश के नेता धीरेंद्र कुमार धीरज ने भी शिक्षा का मुल्यवान बताते हुए कहा कि आप अपना लक्ष्य शिक्षा को बनाबे ।इस अवसर पर अतिपिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री अशोक नायक ,अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री संजीत कुमार पासवान सहित उपस्थित थे।।