नीतीश सरकार की उर्दू विरोधी नीति को कामयाब नहीं होने देंगे: तेजस्वी
पटना / बिहार (संवाददाता ) 24 सितम्बर । बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के राज्य सचिव मो अमीरुल्ला के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की और ज्ञापन देकर बिहार सरकार द्वारा उर्दू के साथ किए जा रहे
अन्याय विरुद्ध आवाज उठाने की मांग की। श्री तेजस्वी यादव ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि वो इस मुद्दे पर भरपूर आवाज उठाएंगे और सरकार को उसके इस मकसद में कामयाब होने नहीं देंगे। शिष्टमंडल में पटना जिला के अध्यक्ष मो ओवैस आलम व सचिव मो नाजिश अजीज शामिल थे। इस अवसर पर राजद
कार्यकर्त्ता कारी सोहेब भी थे।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट