TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अब आप को आराम की जरूरत है, अभय !



मोरवा/समस्तीपुर (निज संवाददाता)

मोरवा प्रखंड अंतर्गत सारंगपुर पुर्वी वार्ड नंबर 01 एवम सारंगपुर पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर 06 में सरक के बिना विकाश कराह रहा है । माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अब आप को आराम की जरूरत है जो एकअन्ने मार्ग मुख्यमंत्री आवाश के बाहर भी मिल सकता है। जनता ने मन



बना लिया है 2020 नीतीश कुमार फिनिश । युवा जाग चुका है अब आप आराम कीजिए । सुनील मिश्रा, विक्की साह, मुन्ना मिश्रा, अरविंद साह, डॉक्टर युनूस, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद परवेज, नवनीत ठाकुर, नवीन सिंह जी सहित कई अन्य साथी के साथ दिन भर विकाश ढूंढने पर भी नहीं मिल सका।


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट