TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अपराधियों ने कृषि सलाहकार से छीने सात हजार रुपए,निकसपुर चौर में हुई घटना !


मोरवा/समस्तीपुर /संवाददाता।


प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निकसपुर चौर में सोमवार की देर शाम अपराधियों ने कृषि सलाहकार सच्चिदानंद सहनी से एक स्मार्ट मोबाइल सहित सात हजार दो सौ रुपए छीन लिये। 
एक उजले रंग के अपाचे पर सवार तीन अपराधियों ने कृषि सलाहकार से रुपए के साथ-साथ पंचायत के कुछ कीमती कागजात भी छीन लिये। मिली  जानकारी के अनुसार मोरवा प्रखंड के गुनाई बसही निवासी कृषि सलाहकार सच्चिदानंद सहनी ताजपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर चौर स्थित पेट्रोल पंप के पास बीती रात उजले रंग के अपाचे पर सवार तीन अपराधियों ने कृषि सलाहकार की बाइक रोककर जबरन स्मार्ट मोबाइल और सात हजार दो सौ रुपए सहित जरूरी कागजात छीन लिए। कृषि सलाहकार दिन भर अपने क्षेत्र में रहने के बाद शाम को अपने नए निवास ताजपुर चले जाते हैं। घर , गुनाई बसही से वापस अपने निवास ताजपुर जाते समय, पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।कृषि सलाहकार को अपराधियों द्वारा धमकाते हुए रुपए छीन लेने के समय चंदौली हाट की ओर से एक गाड़ी की रोशनी को आते हुए देखकर  अपराधी भाग गए। कृषि सलाहकार द्वारा घटना की सूचना ताजपुर पुलिस को दी गई है। विदित हो कि विगत एक महीने के अंदर हुई कई आपराधिक घटनाओं में उजले रंग के अपाचे पर तीन अपराधियों की बात लगातार बताई जा रही है।इस घटना मैं भी उजले रंग के अपाचे पर सवार तीन अपराधी कृषि सलाहकार द्वारा बतलाए गए हैं।कृषि सलाहकार से अपराधियों द्वारा धमकाकर रुपए छीने जाने की घटना से संपूर्ण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।



एक मनचले को मुखिया ने भरी पंचायत में दंडित किया,एवं कान पकड़ कर उठक बैठक भी करबाया !


मोरवा/समस्तीपुर /संवाददाता।


प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर भिंडी पंचायत में मुखिया ने एक मनचले को भरी पंचायत में उठक बैठक करा कर, दंडित किया। मनचले द्वारा अपने ही गांव के एक स्थानीय युवती के साथ छेड़खानी का प्रयास किया था। इसकी शिकायत मिलते ही मुखिया रंभा कुमारी एवं मुखिया पति तथा पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय अटल ने संपूर्ण पंचायत के गणमान्य लोगों को बुलाकर मनचले को भरी पंचायत में उठक बैठक कराकर दंडित कराया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण दोषी मनचले को मारपीट कर पुलिस के हवाले करते हुए , जेल भिजवाने के लिए अड़े हुए थे। समाजसेवी सह पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय अटल ने मनचले से पचास हजार रुपए का बांड पेपर भरवा कर, फिर कभी गलती नहीं करने की शर्त पर , घर भेजा , जहां मनचले युवक को आक्रोशित ग्रामीणों के हाथों से गंभीर रूप से पिटाई खाने से बचाया , वही,आक्रोशित लोगों को भी समझा बुझाकर शांत किया गया।



 दलितों से मारपीट के विरोध में बाईस लोगों को बनाया आरोपी !


मोरवा/समस्तीपुर /संवाददाता।


प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के बनवीरा पंचायत के वार्ड संख्या तीन अंतर्गत दलित बस्ती में दलितों के साथ मारपीट कर एक दर्जन लोगों को घायल कर देने की घटना के विरोध में हलई ओपी में बाईस लोगों को आरोपित किया गया है। घटना के विरोध में है घायल हुए दिलीप कुमार राम के द्वारा प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन के अनुसार कुछ लोगों के द्वारा  के साथ जेसीबी के द्वारा एकमात्र रास्ते पर गड्ढा खोदा जा रहा था। दलित लोगों द्वारा वहां पहुंचकर गड्ढा खोदने से मना किए जाने पर सब लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट कर एक दर्जन लोगों को घायल कर दिया गया। घटना के विरोध में रविंद्र राय, विजय राय , गेना लाल राय सहित स्थानीय  लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल,ए एस आई लालकृष्ण यादव एवं ब्रह्म देव तुरी के अनुसार घटना के संबंध में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। जल्द ही आगे की कार्रवाई को सुरु की जाएगी।


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर के मोरवा संवाददाता की रिपोर्ट