माननीय विधायक श्री सुशील शाक्य जी एवम जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने संकिसा में बिजली उपकेंद्र का उद्धघाटन किया
संकिसा 22 सितंबर।
उत्तर प्रदेश विधानमंडल दल के सचेतक एवं विधानसभा अमृतपुर के माननीय विधायक श्री सुशील शाक्य जी एवम जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने संकिसा में बिजली उपकेंद्र का उद्धघाटन किया ।इस उद्धघाटन के अबसर पर विधायक श्री सुशील शाक्य जी ने आये हुए इलाकाई लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि इस उपकेंद्र के बनने से संकिसा के साथ ही आस पास के ग्रामीण इलाके में भी बिजली की समस्या दूर होगी उंन्होने आये हुए बिजली विभाग के एई एवम एक्सीयन का भी धन्यबाद किया कि इस उप केंद्र के बनने में इन लोगो का भी बहुत योगदान है।
विधायक जी ने लोकसभा में किसान संबंधी कानून पर कहा कि सभी विपक्षी दल किसान विरोधी है इस विल में किसानों को जो सहूलियत दी गई है उससे विरोधी दल बौखला गए है एवम सरकार का विरोध कर रहे है ।लेकिन जनता सब देख रही है आने बाले चुनाव में जनता विरोधियों को मुह तोड़ जबाब देगी ।इस अवसर पर तमाम लोगो ने विधायक जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र वर्मा मंडल अध्यक्ष छत्रपाल राजपूत महामंन्त्री सोनू राजूपत पूर्व मंडल अध्यक्ष रामलड़ैते राजपूत प्रधान प्रतिनिधि अतुल दिक्सित मण्डल मंत्री पुरुषोत्तम राजपूत विधायक जी के करीबी डॉक्टर पन्नालाल राजपूत ठाकुर जसवन्त सिंह ठाकुर अजय सिंह राहुल लोधी केसरी लोधी मोहित राजपूत सुनील राजपूत कौसल राजपूत सुरेश राजपूत अनिल यादव रमन यादब आदि प्रमुख लोग विधायक जी के साथ रहे।।
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र वर्मा सोनू राजपूत की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश विधानमंडल दल के सचेतक एवं विधानसभा अमृतपुर के माननीय विधायक श्री सुशील शाक्य जी एवम जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने संकिसा में बिजली उपकेंद्र का उद्धघाटन किया ।इस उद्धघाटन के अबसर पर विधायक श्री सुशील शाक्य जी ने आये हुए इलाकाई लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि इस उपकेंद्र के बनने से संकिसा के साथ ही आस पास के ग्रामीण इलाके में भी बिजली की समस्या दूर होगी उंन्होने आये हुए बिजली विभाग के एई एवम एक्सीयन का भी धन्यबाद किया कि इस उप केंद्र के बनने में इन लोगो का भी बहुत योगदान है।
विधायक जी ने लोकसभा में किसान संबंधी कानून पर कहा कि सभी विपक्षी दल किसान विरोधी है इस विल में किसानों को जो सहूलियत दी गई है उससे विरोधी दल बौखला गए है एवम सरकार का विरोध कर रहे है ।लेकिन जनता सब देख रही है आने बाले चुनाव में जनता विरोधियों को मुह तोड़ जबाब देगी ।इस अवसर पर तमाम लोगो ने विधायक जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र वर्मा मंडल अध्यक्ष छत्रपाल राजपूत महामंन्त्री सोनू राजूपत पूर्व मंडल अध्यक्ष रामलड़ैते राजपूत प्रधान प्रतिनिधि अतुल दिक्सित मण्डल मंत्री पुरुषोत्तम राजपूत विधायक जी के करीबी डॉक्टर पन्नालाल राजपूत ठाकुर जसवन्त सिंह ठाकुर अजय सिंह राहुल लोधी केसरी लोधी मोहित राजपूत सुनील राजपूत कौसल राजपूत सुरेश राजपूत अनिल यादव रमन यादब आदि प्रमुख लोग विधायक जी के साथ रहे।।
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र वर्मा सोनू राजपूत की रिपोर्ट