TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

समाजसेविका कुसमी देवी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर



 माले नेताओं ने मृतिका के घर जाकर परिजनों से मिल दिया श्रद्धांजलि

मोहीउद्दीन नगर /  समस्तीपुर
18 सितंबर '20 मोहीउद्दीननगर के करीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर- 8 के निवासी सामाजिक सह राजनीतिक कार्यकर्ता विश्वनाथ राम की माँ एवं नीलम देवी की सास चर्चित समाजसेविका कुसमी देवी(90) का गत रात्री लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. इससे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई.
 



भाकपा माले के जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं मिथिलेश कुमार ने मृतिका के घर जाकर मृतिका के शव पर पुष्प डालकर श्रद्धांजलि व्यक्त किया. मृतिका का अंतिम संस्कार गंगा किनारे हसनपुर घाट पर किया गया. बड़े बेटे सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर विश्वनाथ राम ने मुखाग्नि दिया. छोटे बेटे केंद्रीय कर्मचारी रधुनाथ राम, बैंककर्मी राज कुमार, दवा व्यवसाई दीपक कुमार,    राजद नेता प्रमोद राम समेत सैकड़ों गणमान्य लोग संस्कार कर्म में उपस्थित थे.।



  समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट