चकपहाड़ एवं ररियाही पंचायत में मिशन 2020 जिला कमेटी चली गांव की ओर के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया,अभय !
मोरवा/समस्तीपुर (निज संवाददाता)
वीआईपी जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह पिछले कई महीनों से लोगों के बीच लगातार ही कभी मासक,साबुन, सेनेटाइजर तो कभी बाढ़ राहत वितरण कर, सत्ता में ना रहते हुए भी लोगों को सहयोग कर बहुचर्चित बने हुए हैं, संपूर्ण मोरवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना भी है की विगत कई महीनों से लगातार ही लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क तेजी से बढ़ा रहे हैं, साथ ही लोगों का पुरजोर सहयोग कर रहे हैं,सभी क्षेत्रों में आम नागरिक को भी सभी क्षेत्रों में सहयोग
प्रदान कर रहे हैं , और साथ ही मोरवा विधानसभा क्षेत्र के सभी आम जनों का सहयोग अभय कुमार सिंह को मिल रहा है,वीआईपी जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, इसी दरमियान मोरवा विधानसभा अंतर्गत ररियाही एवं चकपहाड़ पंचायत में मिशन 2020 जिला कमेटी चली गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जन संपर्क कर पार्टी के नीति एवं सिद्धांत को लोगों को बताया गया, साथ ही ग्रामीणों द्वारा भी सहयोग करने का भरोसा दिया , इस कार्यक्रम में साथ में सहयोग किये सुनील कुमार राय मुन्ना कुमार यादव(ताजपुर युवा प्रखंड अध्यक्ष) प्रकाश कुमार(मोरवा युवा प्रखंड अध्यक्ष)शिव कुमार शर्मा सनी कुमार, गुड्डू राय, मुकेश राय, धर्मेंद्र राठौर,,संजय राय, शुभम कुमार सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे ।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट