TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

संकिसा में अथक परिश्रमी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मनाया गया जन्मदिन


मेरापुर फर्रुखाबाद ।

संकिसा में अथक परिश्रमी भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया है।
पत्रकार एवं नीमकरोरी मंडल महामंत्री (बी जे पी) सोनू राजपूत ने संकिसा स्थित अपने कार्यालय पर अपने कार्य कर्ताओं के साथ गुरुवार रात 7:30 बजे केक काटकर 







प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया।
इस दौरान डा. पन्नालाल, मनोज राजपूत, सुनील वर्मा, नीलेश शाक्य, अभिमन्यु दुबे, अमित पाल, रंजीत श्रीवास्तव, फूल सिंह राजपूत, शिशुपाल राजपूत, कौशल राजपूत के अलावा मेरापुर थाने से संबंधित पीआरबी 2667 पर तैनात ड्राइवर शरद शाक्य,  कांस्टेबल प्रमोद कुमार, एवं हेड कांस्टेबल विष्णु दयाल यादव भी मौजूद रहे।                     ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत  की रिपोर्ट