TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

टाटा टैगो कार की टक्कर से संकिसा स्तूप की टूटी दीवार


मेरापुर फर्रुखाबाद ।


 न्यू बस्ती देवपुरी शहर मैनपुरी निवासी ड्राइवर पवन कुमार भदौरिया पुत्र स्वर्गीय सुरेश सिंह भदौरिया अपने साथी जनपद मैनपुरी थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव विनायकपुर निवासी स्वतंत्र कुमार सिंह चौहान पुत्र श्याम कुमार सिंह के साथ टाटा टैगो कार से सुबह फर्रुखाबाद तारीख करने गया था। जहां से रात 7:00 बजे लौटकर ड्राइवर पवन कुमार संकिसा तिराहा से



भोगांव जाने वाले मार्ग से अपने घर जा रहा था कि तभी संकिसा स्तूप परिसर की दीवार से टाटा टैगो कार टकरा गई जिससे स्तूप परिसर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
टक्कर लगने की आवाज सुनकर काफी लोग एकत्रित हो गए । और किसी ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दे दी। हल्का इंचार्ज सुनील कुमार सिसोदिया व दरोगा मोहित कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। हलका इंचार्ज ने ड्राइवर पवन कुमार व उसके साथी को स्तूप परिसर में सुरक्षा करने वाले पीएसी जवानों के हवाले कर दिया।
और वही गाड़ी खड़ी करवा दी।
पवन कुमार व उसका साथी दारु के नशे में धुत था।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट