TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बेरोजगारी के खिलाफ आइसा का मोबाईल फ्लैश प्रदर्शन



समस्तीपुर  (अब्दुल कादिर) 9 सितंबर ।


  बेरोजगारी के खिलाफ आइसा से जुड़े बड़ी संख्या में छात्रों ने बुधवार की रात्री  9 बजे शहर के बीआरबी  कालेज गेट के बाहर मोबाईल फ्लैश जलाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ता नारे लिखे तख्तियां,झंडे, बैनर लेकर बेरोजगारी बढ़ाने के जिम्मेवार मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे. इसका नेतृत्व आइसा जिला सचिव सुनील कुमार, अध्यक्ष लोकेश राज,राजा यादव, आशिष देव, रौशन यादव, सोनू कुमार, रवि कुमार, राहूल यादव, संतोष कुमार, राजा, साहील, फैज अहमद, अधिवक्ता अकबर रजा, भाकपा माले के सुरेन्द्र सिंह, मो० नौशाद आलम आदि ने किया. इस दरम्यान कार्यकर्ता अपने हाथों में नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर


निजीकरण एवं बेरोजगारी का विरोध कर रहे थे. इस दौरान सभी कार्यकर्ता अपने-अपने मोबाईल टार्च उपर की ओर जला रहे थे. यह आकर्षक नजारा देखते ही बनता था. उत्साही युवा उछल-उछल कर बहुत देर तक नारे लगाते रहे. यह नजारा देखते ही बनता था. मौके पर दर्शकों की भीड़ भी जमा हो गई.


 मौके पर आइसा नेता सुनील कुमार ने कहा कि करोड़ों प्रतियोगी छात्र का भविष्य मोदी सरकार बहाली बंद कर बर्बाद कर दी है. छात्र- युवाओं को नई नौकरियां तो नहीं मिली उल्टे निजीकरण एवं छटनीकरण के कारण पहले से रोजगाररत लोग भी बेरोजगार हो गये. ऐसी छात्र- युवा विरोधी सरकार को आगामी चुनाव से सत्ता से भगाकर छात्र-युवा दम लेंगे.।