वाजिदपुर कर्नल में ट्रक से कुचलकर मौत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज !
मोरवा/समस्तीपुर /संवाददाता।
प्रखंड के हलाई ओपी क्षेत्र अंतर्गत वाजिदपुर कर्नल में गुरुवार को ट्रक से कुचलकर इन्द्रवाड़ा निवासी राम शगुन राय की मौत के विरोध मे हलई ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ओपी अध्यक्ष के अनुसार परिजनों के बयान पर फरार हो चुके अज्ञात चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी गई है।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट