TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विधायक ने किया ढ़ाई करोड़ रुपये की योजनाओ का शिलान्यास व उद्घाटन



                                                                              समस्तीपुर (जिला संवाददाता)                                                              समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज शनिवार को 2.5 करोड़ की विभिन्न योजनाओ का शिलान्यास व उद्घाटन किया l जिसमे प्रमुखरूप से हरपुर एलौथ पंचायत में भवन का उद्घाटन तथा लगुनिया रघुकंठ, बेझाडीह , विक्रमपुर बांदे व रूपनारायणपुर बेला पंचायत में सड़को का शिलान्यास शामिल है l
विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास को वे कृतसंकल्पित हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्कूल भवन , चबूतरा , शवदाहगृह, सड़क , पुलिया , सामुदायिक भवन , नाट्यकला मंच , खेल व व्यायाम सामग्री जैसी बुनियादी जरूरत की चीजें उनकी प्राथमिकता में सदैव रही है। वे हर एक समस्याओं के समाधान को अपने स्तर से इमानदार प्रयास किया है। वे शनिवार को शिलान्यास कार्यक्रमों  के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। कहा कि मैं समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं जिसने मुझे लोकतंत्र के मंदिर तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सड़को को हमने कीचड़ और अँधेरा मुक्त किया l समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़को का जाल बिछ गया है l पंचायतो में सोलर लाइट लगाया जा रहा है l विधायक श्री शाहीन ने कहा कि हमने कभी जाति, धर्म/मजहब की राजनीति नहीं किया l इंसानियत की राह पर चलते रहे l उन्होंने यह भी कहा कि मेरा हर पल समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र को सुन्दर बनाने के लिए है l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , स्वागत सम्बोधन सरपंच महेश राय तथा धन्यवाद् ज्ञापन सरपंच बेबी साह ने की l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , सरपंच संघ की जिलाध्यक्ष बेबी साह, सरपंच महेश राय, प्रोफेसर कमलेश राय, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , जिला राजद नेता राकेश यादव , रामसागर राय, परमानन्द राय, प्रमोद पंडित , शिव शम्भू सिंह , ज्ञानी झा , संदीप कुमार , सूरज कुमार , मोo फूलो , सुनील कुमार राय, ओमप्रकाश यादव , रामाशीष पासवान , महेश दास सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे l


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट