TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

रीवा जिला मध्य प्रदेश नौबस्ता चौकी में पदस्थ एएसआई के स्थानांतरण पर लोगों ने दी भावविहीन विदाई, किया सम्मान*


रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौबस्ता पुलिस चौकी में पदस्थ एएसआई जय सिंह बघेल के स्थानांतरण होने पर स्थानीय समाजसेवियों सहित नौबस्ता पुलिस चौकी के समस्त स्टॉप ने उन्हें भावविहीन विदाई दी है, तो वही नौबस्ता चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार और सीमेंट श्रमिक एकता यूनियन के अध्यक्ष बसंतलाल सिंह ने एएसआई जय सिंह बघेल को गुलदस्ता भेंट कर विदाई दी और चौकी क्षेत्र में किए गए बेहतर कार्यों की भी चर्चा की गई,

तो वहीं चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि जय सिंह बघेल ऐसे एएसआई थे, जिन्होंने कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के बीच जरूरत से ज्यादा मेहनत कर लोगों को पालन कराने में अपनी टीम के साथ बड़ी ही तत्परता दिखाई है,
तो वही चौकी प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह में स्थानीय युवा समाजसेवी धीरू सिंह ने कहा कि 3 वर्ष की कार्यशैली में बड़ी ही कुशलता के साथ कार्य किए गए हैं, और हमेशा क्षेत्र में शांति का वातावरण बनाने कि लोगों से अपील करते रहते थे, और उन्हें हमें तथा हमारे क्षेत्र के लोगों को मत भूल जाने की बात कही तो वही युवा समाजसेवी श्री सिंह सहित स्थानीय लोगों का प्यार देख एएसआई जय सिंह बघेल भावुक हो उठे और कहा कि दुनिया भूल सकता हूं, लेकिन इस चौकी क्षेत्र में आने वाले गांव के लोगों को नहीं तमाम समुदाय  से बेहद प्यार मिला और मुझे क्षमता मिली इसीलिए आपको भूलने का सवाल ही पैदा नहीं होता है,
चौकी प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से सीमेंट श्रमिक एकता यूनियन बेला सीमेंट कंपनी के अध्यक्ष बसंतलाल सिंह, भीम सिंह, प्रवीण सिंह, पत्रकार दिलीप त्रिपाठी, स्थानीय युवा समाजसेवी धीरू सिंह, सहित नौबस्ता चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक सुखेंद्र सिंह, धर्मेश तिवारी, आरक्षक रामलेखन पांडे, पंकज सिंह चौहान, रवि शंकर द्विवेदी, मनीष मौर्य, सुनील पुरी, मनीष कुमार पांडे, उद्देश्य शुक्ला सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत