संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने तालाब में कूदकर कर ली खुदकशी
मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मुन्नू यादव की 17 वर्षीय पुत्री ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के सामने तालाब में कूदकर खुदकशी कर ली।
घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई।
पड़ोसी गांव के मुस्लिम युवक वारिस अली ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाल पाया।
यह घटना आज शनिवार सुबह 6:30 बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार जब किशोरी तालाब में मरने के लिए कूदी तो उसकी छोटी बहन ने उसके गले में पडे़ दुपट्टे को पकड़कर खींच कर बहार निकालने का प्रयास किया लेकिन दुपट्टा उसके हाथ में ही रह गया और उसकी बहन तालाब में डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई।
पड़ोसी गांव के युवक वारिस अली को सूचना देकर बुलवाया गया और उसने मौके पर पहुंचकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब में डूबे हुए किशोरी के शव को बाहर निकाल पाया।
शव बाहर निकलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस को घटना की जानकारी दिये बिना ही परिजनों ने गांव के पास खेतों में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।। ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट