TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विधायक ने किया योजनाओ का शिलान्यास व उद्घाटन



                                                                  समस्तीपुर (अब्दुल कादिर)                                         समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज बुधवार को 15 लाख की विभिन्न योजनाओ का शिलान्यास व उद्घाटन किया l जिसमे प्रमुखरूप से समस्तीपुर शहर के वार्ड संख्या -24 स्थित अम्बेडकर नगर में लगभग 10 लाख की लागत से प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्मित  कमरा तथा वार्ड संख्या - 10 के अंतर्गत चीनी मिल चौक के पास लगभग 05 लाख की लागत से बनने वाली सड़क -सह -नाला का शिलान्यास शामिल है l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास को वे कृतसंकल्पित हैं। शिक्षा,



स्वास्थ्य, स्कूल भवन , चबूतरा , शवदाहगृह, सड़क , नाला, पुलिया , सामुदायिक भवन , नाट्यकला मंच , खेल व व्यायाम सामग्री जैसी बुनियादी जरूरत की चीजें उनकी प्राथमिकता में सदैव रही है। वे हर एक समस्याओं के समाधान को अपने स्तर से इमानदार प्रयास किया है। वे बुधवार को शिलान्यास कार्यक्रमों  के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। कहा कि मैं समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्रार की जनता का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं जिसने मुझे लोकतंत्र के मंदिर तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सड़को को हमने कीचड़ और अँधेरा मुक्त किया l समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़को का जाल बिछ गया है l पंचायतो में सोलर लाइट लगाया जा रहा है l विधायक श्री शाहीन ने कहा कि हमने कभी जाति, धर्म/मजहब की राजनीति नहीं किया l इंसानियत की राह पर चलते रहे l उन्होंने यह भी कहा कि मेरा हर पल समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र को सुन्दर बनाने के लिए है l क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि उनके द्वारा लगातार गरीबों के हित में कार्य किया जा रहा है l समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के रास्ते पर अग्रसर है l उन्होंने कहा कि शुरू से हमारा राजनीतिक लक्ष्य जनता की सेवा है l भेदभाव रहित सभी तबके का विकास हमारा संकल्प है l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद उर्फ नन्नकी  तथा  संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , नगर पार्षद शकीला खातून , नगर पार्षद रंजू कुमारी,  राजद नगर अध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद उर्फ नन्नकी, पूर्व नगर अध्यक्ष मोo छोटन खान , प्रदीप पासवान , डाo ज्ञानेन्द्र, मोo अकरम जमाल खान , मोo आसिफ, राकेश यादव , प्रमोद कुमार राम, पलटू राम , सुनील राम , राजन कुमार , मोo ￰हन्नान खान , शहजादा खातून , सुखदेव सहनी, अमित कुमार , अभिजीत यादव , रामचन्द्र महतो , राजू राय, संदीप कुमार  तथा अजय कुमार सहित सैकड़ो शहरवासी मौजूद थे l