विधायक निषाद ने सारंगपुर पूर्वी पंचायत मे सड़क का किया शिलान्यास !
मोरवा/समस्तीपुर /संवाददाता।
जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने सारंगपुर पूर्वी पंचायत राम गाछी से लेकर सरायरंजन सीमान तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। विधायक निषाद ने 39 लाख 26 हजार से अधिक की राशि से बनने वाली सड़क का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
इसके साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का महानायक और गरीबों का मसीहा बताते हुए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुए मोरवा विधानसभा के विकास सहित संपूर्ण बिहार के सर्वांगीण विकास की बात बताया।इस अवसर पर मुखिया मनोज कुमार पटेल, प्रमोद कुमार राय, चौधरी सहनी, संजय सहनी,संवेदक अजीजुर रहमान, विक्रांत कुमार, नवीन कुमार, विश्व मोहन कुमार,चंद्र प्रकाश गांधी, संपूर्णानंद राय, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट