खेत मे कमैनी कर रहे एक मजदूर की रविवार को विद्युत स्पर्शाघात मोत हो गया !
ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर)
20 सितम्बर । नेशनल
हाइवे बंगरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर बंगरा पंचायत बच स्कूल के पास बीते रविवार को विद्युत स्पर्शाघात से एक मजदूर की मौत हो गयी। मृतक मजदूर की पहचान बंगरा पंचायत वार्ड-11 निवासी केश्वर राम 50 वर्ष, पिता- रामस्वरूप राम के रूप में की गई है। घटना स्थल पर मृतक की पत्नी शकुन्ती देवी ने बताया कि हम लोग अपने खेत मे कमैनी कर रहे, मेरे पति रामस्वरूप को प्यास लगी।
पानी पीने बगल के स्कूल पर जा रहे थे। उसी दरमियान बगल के धान की खेत में चारो ओर से लगे बिना कभर की तार लगा हुआ था और उसमें बिजली की करंट चालू था। उसी के स्पर्शाघात से मेरे पति की मौत हुई है। मौके पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पहुंचकर फर्द व्यान दर्ज कर शव को पोष्टमाटम के लिए भेज दिया।