साजिद बने एनएसयूआई बिहार के सोशल मिडिया प्रदेश संयोजक, हर्ष का माहौल
समस्तीपुर (संवाददाता)
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) बिहार ने समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना के बरबट्टा पंचायत निवासी साजिद कलीम को बिहार का सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक नियुक्त किया, जिससे जिले में खुशी का माहौल है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है
बता दें साजिद कलीम एनएसयूआई में करीब चार वर्षों से जुड़े हुए है। साजिद कलीम ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।