किसान विरोधी काला कानून के खिलाफ सोभन चाॅवक इक्मी वाई पास किया जाम
दरभंगा (संवाददाता ) हाल ही में लोक सभा एवं राज्य सभा से पास किसान विरोधी तीनों काला कानून लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को समीना खातुन , मो0 नुरशैद, मो0 अरमान , मो0 इरफान एवं मंजू देवी सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोभन चाॅवक इक्मी वाई पास जाम कर दिया।
जाम से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों का ताता लग गया . इस मौके पर सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस महामंत्री फरजाना खातुन एवं विधान सभा अध्यक्ष दरभंगा जिला के वकील अशरफ माजू ने कहा कि दिए लाभ के लिए मोदी सरकार किसानी को कारपोटेट घराने के हवाले कर रही है। इससे से ही परेशान किसान और अधिक परेशान होंगे। यह कानून किसानों कम कीमत पर अपने उपज बेचने का मजबूर करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार तीनों काला कानून वापस ले अन्यथा किसान चुनाव में सरकार को मजा चखाएगी ।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट