बालक का हत्यारा नशेड़ी मौसा गिरफ्तार बिस्तर पर शौच करने के कारण की बच्चे की हत्या।
प्राप्त समाचार के अनुसार मोहम्मदाबाद 2 अक्टूबर । मौसा और पिता में सामाजिक व्यवस्था में कोइ खास अंतर नही समझा जाता|
लेकिन यहाँ एक मौसा नें ही अपनी पत्नी की बहन के गोद लिए गये बेटे की बेहरहमी से हत्या कर उसकी लाश को बगीचे में दफना दिया| मामला खुलने पर पुलिस नें आरोपी मौसा को गिरफ्तार कर लिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी सोनी पत्नी संतोष श्रीवास्तव की बहन राधा निवासी मरियापुर गुरसहागंज कन्नौज अपने पति की हत्या में बीते दिनों जेल में चली गयी थी| सोनी के बहनोई अजय कुमार की मौत हो गयी थी| जिसके बाद बीते लगभग 15 दिन पूर्व सोनी अपनी बहन राधा के 7 वर्षीय पुत्र सुमित और 5 वर्षीय पुत्री सौम्या को अपने घर ले आयी थी|
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार नें बताया कि जाँच पड़ताल की जा रही है| मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जायेगा|
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट