गांधी जयन्ती एवम शास्त्री जयन्ती पर जिलाधिकारी ने बच्चो को ड्रेस वितरित की
2 अक्टूबर मोहम्मदाबाद
सराष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बच्चों को ड्रेस वितरित की। मोहम्मदाबाद ब्लाक के क्षेत्र सकवाई में इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए जिसमें महिलाओं को घरेलू कार्यों के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी प्रदान किये गए जिसमें महिलाये अपने-अपने समूह बनाकर सिलाई कार्य कर रहीं हैं पहले सकवाई में 9 समूह कार्य करते थे ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह की देखरेख में वहां 10 नए समूह और बनाये गए हैं जिसमे अधिक से अधिक महिलाएं जुड़ने लगी हैं आज इं
ग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय सकवाई में जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह ब सीडीओ राजेंद्र पेशिया तथा एसडीएम अनिल कुमार खंड शिक्षा अधिकारी मुन्ना लाल त्रिवेदी वी डी ओ राज बहादुर सिंह डी डी ओ दुर्गा दत्त शुक्ला ग्राम प्रधान सतीश की मौजूदगी में बच्चों को ड्रेस वितरित की गई 19 समूह में से श्री वैष्णो माता समूह की 88 ड्रेसो को बाटा गया है जिसकी अध्यक्ष अखिलेश जी हैं अखिलेश जी ने बताया एक ड्रेस में ₹100 उन्हें मिलते हैं जिसमें से 20 से ₹25 का खर्चा आ जाता है 88 बच्चों को ड्रेस वितरित की गई ड्रेस पाकर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिसमें उपस्थित टीचर प्रधानाचार्य अलका कौशल साहयक अध्यापिका आयुषी राठौर सहायक अध्यापक सचिन चतुर्वेदी नवनीत शाक्य रचना पाठक रहे। ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट