युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामा ने परिजनों पर जताई हत्या की आशंका
मेरापुर फर्रुखाबाद।
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के मामले में हत्या कर शव फांसी पर लटकाने की आशंका जाहिर की गई है। आज सुबह टूटे पडे सूखे पेड़ की डाल पर युवक विपिन सिंह राजपूत का शव दुपट्टे से लटका देखा गया। विपिन मेरापुर थाना के गांव देवसनी निवासी स्वर्गीय गिरीश चंद का 25 वर्षीय पुत्र था। बीती रात विपिन अपनी मां राजबेटी एवं बहन सुगंधा के साथ गांव के पास ही कैलाश चंद राजपूत की समर से अपने खेत की सिचाईं कर रहा था।
रात्रि में करीब 10 बजे विपिन अपनी मां से खाना खाने की बात कहकर खेत से चला गया। मां बेटी खेत की सिचाई कर घर चली गई। जब सुबह विपिन घर पर नहीं दिखा तो उसकी खोजबीन की गई तब पता चला कि जिस खेत की विपिन सिचाई कर रहा था उस खेत के पूर्व ओर महज 100 मीटर की दूरी पर गांव के ही ओमकार के खेत में मौजूद टूटे पडे सूखे महुआ के पेड़ पर विपिन का शव दुपट्टे के फंदे में लटका है।
विपिन के दोनों पैर जमीन पर टिके थे। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को फांसी से नीचे उतार लिया। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने उप निरीक्षक सुनील कुमार सिसोदिया आदि फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। कायमगंज क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौड ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
सीओ ने थाना मऊदरवाजा के गांव गढ़िया ढिलावल निवासी मृतक के मामा रक्षपाल एवं ताऊ सुरेश चंद, महेश चंद के बयान दर्ज किए। उप निरीक्षक सुनील कुमार सिसोदिया ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजबेटी ने बेटे की फौती सूचना दर्ज कराई है।विपिन भाई विनय एवं बहन सुगंधा से बड़ा था।
रक्षपाल ने दबी जुबान से पुलिस को बताया की मुझे आशंका है कि भांजे विपिन की परिवारिक जमीनी बंटवारे को लेकर हत्या कर शव को लटकाया गया है। विपिन का 5 महीने पहले मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था उसका इलाज फर्रुखाबाद एवं बरेली से कराया गया। वर्तमान में विपिन का दिमागी संतुलन ठीक था। कई वर्ष पूर्व विपिन के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमिक जांच में पता चला कि विपिन का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था जिसका दिमागी इलाज चल रहा था। पीएम रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी। ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट