TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दो लोगों ने मारपीट कर पीडिता व उसकी सास, ननद के कपडे़ खींचे, रिपोर्ट दर्ज

 

मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के मगटई गांव निवासी सुधीर कुमार राजपूत की पत्नी रेखा ने गांव के ही दो सगे भाई सुमेर व सुरेन्र्द पुत्रगण नानिकराम राजपूत के विरुध्द घर में घुसकर मारपीट कर अश्लील हरकतें करने का मुकदमा पंजीकृत कराया है। 


विवरण के अनुसार दिनांक 28 सितंबर को समय 8:30 बजे सुरेंद्र व सुमेर गाली गलौज कर रेखा के घर में घुस गए। विरोध करने पर जानमाल की धमकी दी। 

घटना के समय पीड़िता रेखा खाना बना रही थी घटना की सूचना रेखा द्वारा पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपरोक्त आरोपियों को मौके पर बुलाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की सख्त हिदायत दी।

और पुलिस वापस चली गई। 

दिनांक 29 सितंबर को समय करीब शाम 5:00 बजे पुनः दोनों उपरोक्त आरोपी एक राय होकर घर में घुस गए और पीड़िता की सास शशि वती ननद शशि रिश्तेदार शोभा व अक्षय कुमार के साथ लात घूंसों से मारपीट करते हुये बुरी नियत से दबोच लिया और रेखा व उसकी सास शशिवती एवं ननद शशि के खींच कर कपडे़ उतार दिये जिससे वह अर्धनग्न हो गई  और दोनों आरोपी उनके स्तनों को दबाते हुए अश्लील हरकतें करने लगे शोर-शराबा होने पर काफी लोगों के मौके पर पहुंच जाने पर उपरोक्त आरोपी सुमेर एवं सुरेंद्र जानमाल की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। मेरापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच महिला दरोगा इला सिंह को सौंपी गई है।।  ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट