TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

हाथरस कांड को लेकर बाल्मीक समाज के महिला एवं पुरुषों ने नगर के मुख्य मार्गो पर जुलूस निकाला।

मोहम्मदाबाद 5 अक्टूबर ।

 प्राप्त समाचार के अनुसार नगर के सफाई  कर्मी एवम बाल्मीक समाज के लोगो ने नगर में जुलूस निकाल कर एवम मनीषा को न्याय दो एवम हत्यारो को फाँसी दो के नारे लगाते हुए जुलूस 






निकाला। बीते दो दिनों से नगर में हाथरस कांड के आक्रोश में दलित समाज जुलूस निकाल रहा है।इस जुलूस में मुख्य रूप से नीरज बाल्मीक यूनियन लीडर कमला रानी सुशीला जगदीस चंदन हरिराम शीला मिथुन रामप्रकाश सहित एक सैकड़ा दलित समाज के लोग शामिल हुए।  ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट