नाले में युवक का कंकाल मिलने से मचा कोहराम
फर्रुखाबाद। सोमवार को सुबह अचानक सोतानाला में एक युवक का कंकाल मिलने से
सनसनी फैल गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर शव कब्जे में ले लिया और उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के फखरपुर सोतानाला में सुबह कुछ ग्रामीणों नें युवक का कंकाल पड़ा देखा। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गयी। कंकाल 85 नम्बर की अंडरवियर और लाल रंग की बनियान पहने हुआ था । कंकाल देखकर मृतक की उम्र लगभग 28 वर्षीय बतायी गयी है। पुलिस नें कंकाल का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष जसबंत सिंह नें बताया कि कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जाँच की जा रही है।। ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट