भाजपा विधायक पुत्र ने किया रामलीला का शुभारंभ, मंचले होंगे सीसीटीवी में कैद
सराय अगहत (एटा)।
अलीगंज भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के बेटे जीतू राठौर ने हवन पूजन एवं फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। विधायक पुत्र जीतू राठौर ने जनपद एटा कोतवाली नयागांव क्षेत्र के कस्बा सराय अगहत स्थित रामलीला मैदान में पहुंच कर हवन पूजन किया तब पश्चात मंच का फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। रामलीला कमेटी के प्रबंधक मनीष पाल, अध्यक्ष अतुल दुबे, उपाध्यक्ष होरीलाल शाक्य, उप प्रबंधक राम लखन शाक्य, कोषाध्यक्ष पंकज शर्मा, उप कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार वर्मा आदि पदाधिकारियों के साथ सुग्रीव बाबू कश्यप, विजय कुमार पाल, दीपू कश्यप ,विनोद गुप्ता आदि लोग हवन पूजन में सम्मिलित रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए नयागांव पुलिस भी उपस्थित रही। रामलीला कमेटी के प्रबंधक मनीष पाल की तरफ से रामलीला साक्षात्कारों एवं रामलीला कलाकारों को सेनेटाइजर, मास्क मुफ्त में वितरण किए जाएंगे। वहीं उन्होंने रामलीला ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरे की भी लगवा दिए हैं।
रामलीला ग्राउंड साक्षात्कार महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वाले मनचले सीसीटीवी में कैद हो जाएंगे। मनचलों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मनचले सीधे सलाखों के पीछे जाएंगे।
आज तक न्यूज़ 24 दुर्व्यवहार करने वाले मनचलों से अपील करता है कृपया महिलाओं व किशोरियों से दुर्व्यवहार ना करें।. ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट