विधानसभा अमृतपुर के माननीय विधायक श्री सुशील शाक्य जी ने निर्मित सीसी मार्गों का लोकार्पण किया
दिनाँक 19 अक्टूबर।
उत्तर प्रदेश विधानमंडल दल के सचेतक एवम विधानसभा अमृतपुर के माननीय विधायक श्री सुशील शाक्य जी ने आज मंडल नीबकरोरी के ग्राम वीरपुर नादी ग्राम बराकेशब ग्राम दरियापुर हीरामन ग्राम सितबन पुर पिथू उर्फ सतिमपुर में विधायक निधि से निर्मित सीसी मार्गों का लोकार्पण किया एवम ग्राम हिलकी नगला में चटाईदार खड़ंजे का लोकार्पण किया
एवम ग्राम बीरपुर में ठाकुर आमोद सिंह के आवास पर एवम ग्राम बराकेशब में शिवम शर्मा के आवास पर ग्राम दरियापुर हीरामन में मंडल मंत्री पुरुषोत्तम राजपूत के आवास पर एवम ग्राम सतिमपुर में नीरज कठेरिया के आवास पर एवम ग्राम हिलकी नगला में सर्वेश राजपूत के आवास पर जाकर कार्यकर्ताओं से भेंट की एवम समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया।इस अवसर पर ग्रामीणों एवम बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने माननीय विधायक जी का फूल मालाओं से स्वागत किया। नीरज कठेरिया एवम सुभाष राजपूत एवम मंडल मंत्री पुरुषोत्तम राजपुत ने साल भेंट कर माननीय विधायक जी का स्वागत किया।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र वर्मा मंडल महामंन्त्री सोनू राजपूत मंडल मंत्री पुरुषोत्तम राजपूत मंडल मंत्री बिकास बाबू समाजसेवी सेक्टर अध्यक्ष अवनीश पाल दीपू सुभाष राजपूत मानसिंह शाक्य शिवम शर्मा ठाकुर आमोद सिंह हरीराम शाक्य फूल सिंह राजपूत शिव ओम शाक्य सुरेश शाक्य ओमकार राजपूत धीरपाल कठेरिया नीरज कठेरिया मुकेश गुप्ता सुभाष राजपूत नेकराम राजपूत ठाकुर अरबिंद सिंह ठाकुर मोहन सिंह सुनील यादव प्रतीक यादव आदि बीजेपी के कार्यकर्ता माननीय विधायक जी के साथ रहे । ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट