अनफिट पुलिस कर्मियों की शामत : तोंदू व 50 वर्ष से अधिक के 300 पुलिस कर्मी हुए चिन्हित
फर्रुखाबाद ।
सेना की भाँति अब पुलिस महकमे में भी कर्मचारियों की फिटनेस को लेकर कवायद शुरू हो गयी है। सूत्रों की मानें तो अनफिट पुलिस कर्मियों की शामत आने वाली है। तोंदू पुलिस कर्मियों को महकमे से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। 80 किलो वजन व 50 की उम्र पार कर चुके तीन सौ से अधिक पुलिस कर्मियों की सूची बनाकर तैयार कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक ने स्क्रीनिंग के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है।
यह कमेटी चरित्र पंजिका में पुलिसकर्मी को अब तक मिले दंडों का अवलोकन करेगी। लापरवाह व तोंदू पुलिस कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। शासन के आदेश पर जनपद के सभी थानों व अन्य शाखाओं से 50 की उम्र पार कर चुके व 80 किलो से अधिक वजन के पुलिस कर्मियों की सूची बन गई है। तीन सौ से अधिक पुलिस कर्मी चिह्नित किए गए है। कई पुलिस कर्मियों ने एक पखवारे में जिम व योग करके अपना पांच से सात किलो वजन घटा लिया और लोहिया अस्पताल से फिटनेस प्रमाण पत्र बनवा लिया है। वहीं कुछ पुलिसकर्मी अपने पुराने ढर्रे पर ही हैं।
एसपी डॉ अनिल मिश्रा ने एएसपी अजय प्रताप की अध्यक्षता में सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम, सीओ अमृतपुर राजवीर सिंह सहित वरिष्ठ लिपिक माया देवी की कमेटी का गठन किया है। कमेटी चिह्नित पुलिस कर्मियों की चरित्र पंजिका में अब तक की नौकरी में मिले दंडों का अवलोकन कर पुलिसकर्मियों से व्यक्तिगत रुप से भी वार्ता करेगी।
इसके बाद लापरवाह व तोंदू पुलिसकर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिह्नित पुलिस कर्मचारियों में 7 निरीक्षक, 30 से 35 उपनिरीक्षक, 225 से 230 तक दीवान तथा 35 से 40 तक सिपाही शािमल हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिसकर्मियों की सूची लगभग बनकर तैयार है। कमेटी का गठन कर दिया गया है। स्क्रीनिंग होने के बाद लापरवाह व अस्सी किलो से अधिक वजन के पुलिसकर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
शासन के आदेश का पूरी निष्पक्षता से पालन किया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट