घर से आज्ञात चोर चुरा ले गये भैंस नहीं लगा सुराग
मेरापुर फर्रुखाबाद ।
थाने के गांव छछोनापुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र जदुनाथ सिंह की भैंस रोज की तरह घर पर बंधी थी।
बीते रविवार की रात करीब दो बजे आज्ञात चोर भैंस को चुरा ले गये।
भैंस की काफी खोजबीन की गई पर कोई पता नहीं चला।
सोमवार को घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट