संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
मेरापुर फर्रुखाबाद ।
शनिवार की रात स्नेहा लता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने इस सम्बन्ध में भाई के प्रार्थना पत्र पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीक्रत कर लिया है।
स्नेह लता जनपद कन्नौज थाना विशुनगण क्षेत्र के गांव हमीरपुर निवासी दुर्विजय सिंह यादव की 26 वर्षीय पुत्री एवं मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मना निवासी पुष्पेंद्र यादव की पत्नी थी।
स्नेह लता की शादी वर्ष 2015 में पुष्पेंद्र पुत्र विनोद कुमार यादव के साथ हुई थी। जिसकी बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
सूचना मिलने पर स्नेह लता के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। स्नेह लता के भाई प्रमोद कुमार ने पति पुष्पेंद्र सिंह, ससुर विनोद कुमार, सास मंजो देवी, ननद रीना, चचिया ससुर नन्हें (बाबा) पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीक्रत कराया है।
दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि उपरोक्त ससुराली जन शादी में दिये गये दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे। अतिरिक्त दहेज में एक अपाचे मोटरसाइकिल एवं एक सोने की जंजीर की मांग कर रहे थे अतिरिक्त दहेज देने में मेरे द्वारा असमर्थता जताई गई इसीलिए उपरोक्त ससुराली जनों ने मेरी बहन स्नेह लता के साथ मारपीट की और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और सभी ससुराली जन मौके से भाग गए।भाई प्रमोद ने बताया कि मुझे शनिवार की रात घर के बहार चबूतरे पर पडे तख्त पर स्नेहलता का शव पडा़ मिला।
ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज को लेकर वर्ष 2016 में भी स्नेह लता के साथ मारपीट की थी।
स्नेह लता अपनी 4 वर्षीय पुत्री आशिका, ढाई वर्षीय पुत्र आयुष एवं ढाई माह की पुत्री गुड़िया को बिलखता छोड़ छोड़ गई।
सूचना मिलने पर मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार कायमगंज क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौड़ ने फोर्स के साथ मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल की।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीक्रत कर लिया गया है।और शव का पंचायत नामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट