जिलाधिकारी ने चीनी मिल कायमगंज में हवन पूजन कर मशीन का बटन दबाकर किया पैराई सत्र 2020 का शुभारंभ
कायमगंज फर्रुखाबाद। दि किसान सहकारी चीनी मिल में मिल समिति अध्यक्ष जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें सहकारी चीनी मिल का यज्ञ, पूजन के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ मशीन का बटन दबाकर किया। उन्होंने निर्देश दिये की गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। यदि किसानों को समस्या हुई तो जिम्मेदार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
मिल परिसर में वैदिक रीति से यज्ञ संपन्न कराया। जिसमें जिलाधिकारी ने आहुतियां देकर मिल के शुभ लाभ की कामना की। मिल के सभी अधिकारियों ने यज्ञ में भाग लिया।
यज्ञ के बाद डीएम ने मिल गेटों पर फीता काटकर मिल में पहले प्रवेश करने वाली बैलगाड़ी व ट्रैक्टर ट्राली का पूजन किया। पहले गन्ना वाले दोनों किसानों को माला पहना व उपहार देकर मिल में प्रवेश दिलाया। तौल के कांटे के पास नारियल फोड़ कर कांटा पूजन करने के बाद मिल के प्लांट का बटन दबाया। मिल प्लांट में गन्ना डालकर मिल का विधिवत शुभारंभ किया।
सायरन की आवाज के साथ हूटर बजते ही मिल प्लांट चल गया। एसडीएम सुनील यादव, चेयरमैंन सुनील चक आदि रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट