जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने नगर पालिका कायमगंज का किया औचक निरीक्षण
कायमगंज फर्रुखाबाद। निरीक्षण के दौरान जांच करने पर व्यक्तिगत पत्रावली,सर्विसबुक, पीपीएफ पासबुक आदि मिली अपूर्ण। प्रधान लिपिक का कार्य देखकर वेतन रोकने के दिए निर्देश। पत्रावलियां पूर्ण न होने तक नहीं आहरित किया जाए वेतन।
अधिशासी अधिकारी न0प0प0 कायमगंज को स्वयं अपनी निगरानी पत्रावलियां पूर्ण कराने के दिए निर्देश। कार्यालय की सफाई कराकर पुरानी पत्रावलियों की बीडिंग कराने के दिए निर्देश।
वित्तीय वर्ष में डिमान्ड के सापेक्ष नहीं पाई गई 50 प्रतिशत भी वसूली। जिलाधिकारी ने ईओ0 कायमगंज को डिमान्ड के सापेक्ष तेजी के साथ वसूली कराने के दिए निर्देश। ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट