TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

उधारी के तगादे से तंग आकर युवक ने दी जान

  राजेपुर फर्रुखाबाद।  फर्रुखाबाद में उधारी के तकादे से तंग युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। स्वजन को युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला है।



 युवक की मां ने इस मामले में प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं। राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी विद्याधर त्रिपाठी के पुत्र कुलदीप ने कनकापुर निवासी प्रधानाचार्य प्रताप बहादुर शाक्य से रुपये उधार लिए थे। उधारी का आए दिन तकादा होने से कुलदीप परेशान रहने लगा। तकादा से तंग होकर कुलदीप ने बुधवार रात कमरे की छत में लगे कुंडे में रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह शव लटका देख घर में कोहराम मच गया। मां सुमन शव देखते ही गश खाकर जमीन पर गिर पड़ीं। परिजनों को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। मां सुमन ने थाने में प्रताप बहादुर शाक्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें कहा कि प्रताप बहादुर शाक्य ने रुपये उधार दिए थे। रुपये को लेकर प्रताप बहादुर प्रताड़ित करते रहते थे। कुलदीप को शराब पिलाकर ब्याज का हिसाब किताब समझाकर परेशान करते थे। प्रताप बहादुर शाक्य ने जबरिया खेत भी जोत लिया। जिससे परेशान होकर कुलदीप ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दारोगा सुबोध यादव ने जांच शुरू कर दी है।

रुपये न देने पर देते थे जान से मारने की धमकी

कुलदीप के शव के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि प्रताप बहादुर शाक्य पुत्र लालबहादुर शाक्य से कुछ रुपये उधार लिए थे। प्रताप बहादुर रुपयों के तकादा कर प्रताड़ित करते हैं और रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। जिससे परेशान होकर खुदकुशी कर रहा हूं। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि प्रधानाचार्य प्रताप बहादुर शाक्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट