TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मानस सम्मेलन में 22 नवंबर को कई विद्वान मानस की करेंगे विवेचना

फर्रूखाबाद।  उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में 32वां मानस सम्मेलन 22 से 26 नवम्बर 2020 को दोपहर 01 बजे से 06 बजे के बीच पण्डाबाग मंदिर के सत्संग भवन में आयोजित होगा। जिसमें मानस के कई विद्वान भबवान श्रीराम की रामकथा का विवेचन करेंगे। यह जानकारी मानस सम्मेलन के संयोजक डॉ0 रामबाबू पाठक ने रेलवे रोड स्थित अग्रवाल सभाभवन नम्बर-2 में दी।



उन्होने बताया कि जालौन से ईश्वरदास ब्रह्मचारी, बांदा के रामगोपाल तिवारी, बरेली के ब्रजेश पाठक, झांसी के अरूण गोस्वामी, उरई से श्रीमती मिथलेश दीक्षित, रामकथा की विवेचना यह सभी जानकी विवाह रामराज्याभिषेक और रामजन्मोत्सव का वर्णन करेंगे। मंदिर में सभी से प्रवचन के समय मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। इसके अलावा सम्मेलन में मास्क बांटकर लोगों को सेनेटाइज कराया जायेगा। उन्होने कहा कि लोक कल्याण के लिये भगवान से लेकर ऋषि महात्माओं ने सबकुछ दे दिया और कोरोना के निदान के लिये इस मानस सम्मेलन में ईश्वर से प्रार्थना की जायेगी। इस अवसर पर सुजीत पाठक उर्फ वनटू, पंडित रामेन्द्र मिश्र, ज्योतिस्वरूप अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे।

 चीफ ब्यूरो सोनू राजपूत की रिपोर्ट