किशोरी को भगा ले जाने वाला बलात्कारी गिरफ्तार गया जेल
मेरापुर फर्रुखाबाद। किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने एवं बलात्कार के आरोप में बांछित चल रहे थाना क्षेत्र गांव बरखिरिया निवासी युवक आशीष उर्फ अंकुर यादव को उप निरीक्षक सुनील कुमार सिसोदिया ने मय उप निरीक्षक मोहित मिश्रा व हमराह अरविंद सिंह एवं संजीव कुमार के सहयोग से संकिसा काली नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में धारा 376 एवं 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर दी है।
उपरोक्त अभियुक्त अंकुर अपने पिता परसादी लाल, माता, चाचा केशराम एवं चचेरे भाई विपिन कुमार के सहयोग से थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी की 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। उपरोक्त सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
पुलिस वाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेन्द्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व किशोरी को बरामद कर लिया गया।
चीफ ब्यूरो सोनू राजपूत की रिपोर्ट