3 जोनल 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट दिवाली पर रखेंगे अराजक तत्वों पर नजर
फर्रुखाबाद।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें दीपावाली आदि त्योहारों को लेकर सख्त आदेश जारी किये है। उन्होंने सभी विभागों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा के साथ पालन करने और अराजक तत्वों पर सख्ती करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही जिले भर में नजर रखेनें के लिए 3 सेक्टर और 13 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। 14 नवंबर को दीपावली के त्योहार को लेकर डीएम नें जारी आदेश में कहा है कि कहीं भी विवाद होंने पर उसे तत्काल निस्तारण कराएं। एआरएम रोडबेज को आदेश दिये की पर्याप्त बसों की व्यवस्था आवागमन के लिए बेहतर करें। संबेदशील स्थानों पर पुलिस की गस्त तेज किया। अराजक तत्वों के खिलाफ गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर
एक्ट के खिलाफ कार्यवाही की जाये । पटाखा निर्माताओं और भंडारण करने वालों की नियमित तलाशी की जाये। जुआ-सट्टा खेलने वालों पर भी रहे कड़ी नजर। रखनें, अस्पताल और धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थान के 100 मीटर दूरी पर ही पटाखा बिक्री की जाए।
डीएम नें एसडीएम सदर अनिल कुमार को नगर क्षेत्र, सुनील कुमार कायमगंज को एसडीएम सुनील कुमार यादव को कायमगंज, एसडीएम अमृतपुर बिजेंद्र कुमार को अमृतपुर क्षेत्र का सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया है। इसके साथ ही समस्त थाना क्षेत्रों में एक नोडल अधिकारी बनाया गया है।कुल 13 नोडल अधिकारी नामित किये हैं। नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य को फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, मऊदरवाजा के शहरी क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश हैं। डीएम नें पुलिस अधीक्षक को आदेश किया है कि पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाये।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट