TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पीएम किसान योजना के कैंप में उड़ीं शारीरिक दूरी की धज्जियां

 फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में प्रधानमंत्री किसान योजना के ब्लॉक स्तरीय कैंप के पहले दिन किसानों की भीड़ से शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ गईं। अधिकांश किसान बिना मास्क लगाए कतार में एक दूसरे से सटे खड़े नजर आए। ब्लॉक परिसर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों के पंजीकरण, संशोधन आदि के लिए दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कैंप का आयोजन किया गया। 



पहले दिन किसानों की भीड़ उमड़ी, तो किसान पंजीकरण कराने की होड़ में कोरोना वायरस को भी भूल गए। पंजीकरण करने के लिए देवेश कुमार, संतोष कुमार, बलराम, प्रदीप कुमार, अतुल कुमार, नरेंद्र सिंह, हरिनंदन चतुर्वेदी, पंकज कुमार टेबिलों को लगाकर जैसे ही लैपटॉप रखकर बैठे, तो किसान शारीरिक दूरी के नियमों को एक ओर रखकर पहले रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर एक दूसरे से सटकर कतार में खड़े हो गए। पंजीकरण शिविर में मौजूद एडीओ एजी दशरथ सिंह बार-बार किसानों को शारीरिक दूरी का हवाला देकर दूर-दूर कतार में खड़े रहने की अपील करते नजर आए, लेकिन किसानों की भीड़ ने उनकी एक न सुनी। शिविर में पहले दिन कुल लगभग 830 की फीडिग की गई। जिसमें 143किसानों के नवीन पंजीकरण, 251 संशोधन, 131 किसानों के आधार व बैंक खाते गलत व तहसील स्तर से 256 किसान अपात्र व 49 किसानों के पोर्टल पर पंजीकरण नहीं मिले। एडीओ एजी दशरथ सिंह ने बताया कि पहले दिन कुल 800किसानों के फार्मों पर कार्य किया गया। जिसमें 143 नवीन पंजीकरण व 256 अपात्र निकले।

अधिकांश किसान बिना मास्क लगाए कतार में एक दूसरे से सटे खड़े नजर आए।

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट