TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

चीनी मील शुभारंभ के दूसरे दिन ही दिन खराब हुई मशीनें

कायमगंज फर्रुखाबाद । फर्रुखाबाद के कायमगंज में जिलाधिकारी द्वारा पूजन कर चीनी मील का पेराई सीजन शुरू किए जाने के अगले दिन तकनीकी खराबी के कारण प्लांट पूरे दिन बंद रहा। जिससे गन्ना पेराई व कांटे पर तौल बंद रही और किसान परेशान रहे।



सामान्य तौर पर चीनी मील में पेराई सत्र शुभारंभ पूजन के बाद गन्ने की कम आवक के कारण वास्तविक रूप से पेराई शुरू करने में चार पांच दिन लग जाते हैं। पर्याप्त मात्रा में गन्ना एकत्र हो जाने पर ही प्लांट चलाया जाता है। जिससे बीच में पेराई रोके जाने से नुकसान न हो, लेकिन इस सत्र में गुरुवार को पूजन के दिन ही काफी मात्रा में गन्ना आया। जिससे मिल प्रशासन को शुक्रवार से पेराई शुरू होने का भरोसा था। दूसरे दिन भी गन्ने की अच्छी आवक अच्छी रही, लेकिन वायलर का प्रेशर न उठने व मिल संयंत्र में खराबी से मिल में पेराई शुरू नहीं हो सकी। जिससे अनलोड क्रेन के पास गन्ने का अंबार लग जाने पर गन्ना लदे वाहनों की तौल रोक दी गई। सड़क व मिल के केन यार्ड में गन्ना लदे वाहनों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। गन्ना लदे वाहनों के साथ आए गांव महमूदपुर पट्टी सफा निवासी हिमांशु, सीनू व गांव रुटौल के सचिन ने बताया कि गुरुवार को गन्ना लेकर आ गए थे, लेकिन अभी तक गन्ने की तौल नहीं हुई। शुक्रवार की सुबह गन्ना लेकर आए किसान भी परेशान रहे। जीएम किशन लाल ने बताया कि पेराई के प्रारंभिक चरण में ऐसी समस्याएं होती ही हैं। उन्होंने रात तक मिल संयंत्र शुरू हो जाने की उम्मीद जताते हुए कहा कि चाहे कितनी भी रात क्यों न हो जाए मिल चलाकर ही घर जाऊंगा।


ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट